राज्य आंदोलनकारियों का सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
नई टिहरी। देहरादून में बेरोजगारों पर हुये लाठी चार्ज के विरोध, भर्ती घपलों व पेपर लीक की सीबीआई जांच और आंदोलनकारी छात्रों को रिहा करने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी मंच के नेतृत्व में स्थानीय नेताओं व समाजसेवियों ने शहीद पार्क में एक दिवसीय धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरनास्थल पर जमकर नारेबाजी की। शहीद स्थल पर सुबह से शुरू हुए धरने में जिला मुख्यालय के दर्जनों समाजसेवियों व नेताओं ने प्रतिभाग करते हुए कहा कि वे युवाओं के साथ हैं। प्रदेश सरकार ने युवाओं पर लाठी चार्ज कर जो गैर जिम्मेदाराना काम किया है। उसे माफ नहीं किया जा सकता है। लगातार युवाओं के साथ रोजगार के नाम छलावा किया जा रहा है। युवाओं सहित प्रदेश के सभी वर्गों की मांग है कि इन घपलों जांच सीबीआई को दी जाय। लेकिन प्रदेश सरकार सीबीआई जांच नहीं करवा रही है। जिससे प्रदेश सरकार की मंशा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि युवाओं के आंदोलन को कुचलने का काम प्रदेश सरकार ने जो काम किया है। वह शर्मनाक है। जिसके लिए प्रदेश सरकार की जितनी भी निंदा की जाय कम ही कम है। उन्होंने कहा कि इस तरह से यदि युवाओं के साथ प्रदेश सरकार खेलती रही, तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जायेगा। युवाओं को किसी हाल में इस तरह से बदहाल नहीं होने दिया जायेगा। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारियों में राकेश राणा, सूरज सिंह राणा, आनंद सिंह बेलवाल, नरेंद्र चंद रमोला, मुर्शरफ अली, किशन सिंह रावत, राय सिंह रावत, देवेंद्र नौडियाल, केएल चमोली, हरेंद्र तोपवाल, जय प्रकाश पांडेय, उत्तम तोमर, धीरज सिंह नेगी, नवीन सेमवाल, जितेंद्र, असद आलम, शक्ति प्रसाद जोशी, उर्मिला महर, गंगा भगत सिंह, अनीस खान, सतीश चमोली, आदित्य शंकर खत्री, लक्ष्मण चमोली, गोपाल सिंह चौहान, सुंदर सिंह कठैत, प्रभा रतूड़ी, मुनेंद्र भट्ट, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।