आप प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से किया चुनाव तैयारियों में जुटने का आह्वान

Spread the love

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया है। आम आदमी पार्टी द्वारा मिशन विजय शंखनाद की शुरुआत करते हुए हाईवे स्थित एक होटल में आयोजित कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान मेरा बूथ सबसे मजबूत के साथ एक बूथ 10 यूथ बनाने पर बल देते हुए दिनेश मोहनिया ने कहा कि आगामी चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका अहम होने वाली है। इसलिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर काम करने की जरूरत है । मिशन विजय शंखनाद प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में कार्यकर्ता संवाद के जरिये अपनी अपनी विधानसभाओं में बूथ स्तर पर काम करने पर जोर दिया। इस अवसर पर जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया, प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, जिला अध्यक्ष अमित विश्नोई, जिला संगठन मंत्री नवीन मारया, जिला सचिव अनिल सती, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, सर्किल इंचार्ज शिशुपाल सिंह नेगी, पवन कुमार, गीता देवी, ममता सिंह, राकेश यादव, अर्जुन सिंह, सचिन बेदी, प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार, संजू नारंग, कविता, यशपाल सिंह चौहान, अम्बरीष गिरी, डा.जातिराम, सोमवीर, देवेंद्र सिंह कठैत, एहतेशाम जैदी, अकरम, अनमोल सिंह नेगी, हिमांशु बिष्ट, दिलीप सिंह रावत, पूनम, नितिन कुमार, रविन्द्र कुमार, भरत, सुभाष धीमान, शाह अब्बास, मयंक गुप्ता, शिवम गुप्ता, पुलकित गोयल, अमन कुमार, पूर्णिमा चौटाला, ललित वालिया, ललित जोशी, पंकज शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *