स्तिक कलेज की छात्राओं को प्रशिक्षण के बाद जापान में रोजगार
रुद्रपुर। स्वास्तिक नर्सिंग कलेज में आमधनी प्राइवेट लिमिटेड नेशल स्किल डेवलेमपेंट कर्पोरेशन एवं भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं को जापान में रोजगार देने के लिए अनुबंध किया गया। इसमें भारत सरकार द्वारा छात्राओं को दिल्ली में नौ माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें जापानी भाषा और जापान में काम करने के तौर तरीके का प्रशिक्षण दिया जायेगा। दिल्ली में छात्राओं को रहना खाना भी निशुल्क रहेगा। कु़ तनीशा प्रतिनिधि आमधनी प्राइवेट लिमिटेड ने सेमिनार को सम्बोधित करते हुये बताया कि एसएसडब्लू जापान नर्सिंग द्वारा बीएससी नर्सिंग, जीएनएम एवं एएनएम की छात्राओं को जापान में रोजगार के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार बिना किसी सुविधा शुल्क लिये जापान निशुल्क भेजेंगी। इस अवसर पर प्रशासक विनोद मलिक, प्रधानाचार्य रूचि खुराना, दिनेश कुमार गुप्ता, देवेन्द्र कुमार सेन एवं समस्त विधार्थी उपस्थित रहे।