अपराध पर सख्ती, अपराधियों को किया तडीपार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करने, आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश एसएसपी श्वेता चौबे ने समस्त थाना प्रभारियों को दिये हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने झूलाबस्ती निवासी करनैल सिंह पुत्र शेर सिंह, राजेन्द्र कुमार पुत्र नरेश कुमार, निवासी प्रजापति नगर गाड़ीघाट और मनीष उर्फ रोनी पुत्र ओमप्रकाश, निवासी इन्द्रानगर, आमपड़ाव के विरुद्ध गुंडा नियंत्रण की कार्यवाही कर छह माह के लिये जिला बदर (तड़ीपार) करते हुए सीमा से बाहर भेज दिया गया है। अब 6 माह तक तीनों अभियुक्त जनपद पौड़ी की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि उक्त तीनों अभियुक्त जनपद में लगातार शराब तस्करी व चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं व इन पर चोरी के अभियोग, आबकारी अधिनियम, आम्र्स एक्ट एवं गुण्डा अधिनियम से सम्बन्धित कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।