ग्रामीणों को दी बैंक से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण बैंक की ओर से ग्रामीणों को बैंक से मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीण बेहतर स्वरोजगार भी अपना सकते हैं। बैठक में ग्रामीणों को योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए भी प्र्रेरित किया गया।
प्रखंड पोखड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिनानी में किसानों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक हिमांशु रावत ने कहा कि स्थानीय कृषक कृषि, बागवानी, उद्यानीकरण करने के लिए बैंक से ऋण ले सकते हैं। कहा कि जिन लोगों को राज्य व केंद्र सरकार की तरफ से पेंशन मिल रही है, वे लोग बैंक के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान ममता देवी, क्षेत्रपंचायत सदस्य पंकज सिंह, महावीर सिंह, मान सिंह, सुनील पोखरियाल, मुकेश नेगी, शशि प्रसाद मौजूद रहे।