जिला पंचायत अध्यक्ष के आश्वासन पर धरना स्थगित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी में छह सूत्रीय मांगों को लेकर को जिला पंचायत सदस्यों का धरना बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया। सदस्यों ने कहा कि समस्याएं हल नहीं होने पर फिर से धरना शुरू किया जाएगा। पौड़ी में बीते आठ दिनों से जिला पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर सदस्य अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे। इस दौरान सदस्यों ने पुतला दहन, मौन व्रत, बुद्धि शुद्धि यज्ञ भी किया। धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्य बीते वित्तीय वर्ष के केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए बजट का शासनादेश और बजट को किन जिला पंचायत क्षेत्रों में दिया गया उसकी जानकारी देने, अभियंता और कार्याधिकारी के पद पर नियमित अफसरों को तैनाती की मांग कर रहे थे। पंचायत सदस्यों का कहना था कि पटलों पर वरिष्ठ कार्मिकों की तैनाती की जानी चाहिए।