जयन्त प्रितिनिध।
कोटद्वार : बलूनी पब्लिक स्कूल में स्पोट्र्स यूटिलिटी कांप्लेक्स निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में लोक गायक रोहित चौहान व अन्य सार्थियों ने गीतों की प्रस्तुति भी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, गढ़वाली लोक गायक रोहित चौहान, अमित खरे, अंजलि खरे व बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि खेल के माध्यम से आज हमारे युवा देश-विदेश में अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके उपरांत रोहित चौहान ने धन सिंह की गाड़ी चलगे चंबा बाजारा.., अंजलि खरे ने चला फुलारी.., स्वर्ग तारा जुनाली राता.. सहित अन्य मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में स्कूल के अव्वल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सूबेदार मेजर शैलेंद्र मोहन बिष्ट, डा. दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।