निष्पक्ष व शांतपूर्ण चुनाव में सहयोग करें छात्र
देहरादून(आरएनएस)। डीएवी में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक पुलिस का पूरा सहयोग करें। ये बात एसपी सिटी सरिता डोबाल ने गुरुवार को कालेज में छात्रों व शिक्षकों के साथ बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कालेज में चुनाव प्रचार शालीनता से होना चाहिए। साथ ही सभी छात्र संगठनों व प्रत्याशियों को पुलिस प्रशासन के निर्देशों व लिंगदोह कमेटी के नियमों का पालन करने की भी सलाह दी। बैठक के दौरान एसपी सिटी ने कहा कहाा कि पिछले सालों तक छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण हुए हैं। ऐसे में इस बार भी कालेज प्रशासन और छात्रों से सहयोग की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव और जीत के बाद शांतिपूर्ण ढंग से जश्न भी छात्रों की जिम्मेदारी है। अगर चुनाव या उसके आसपास कोई छात्र शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्राचार्य डा़ एसके सिंह, चुनाव अधिकारी डा़ राजेश कुमार, एबीवीपी के अध्यक्ष प्रत्याशी यशवंत पंवार, महासचिव सुमित कुमार,एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी राहुल जग्गी, आर्यन के अध्यक्ष प्रत्याशी सिद्घार्थ अग्रवालख, शालिनी भंडारी और अनुज शाह सहित कई छात्र मौजूद रहे।