स्वस्थ शरीर को खानपान पर विशेष ध्यान दे विद्यार्थी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: ईट राइट इंडिया मूवमेंट के तहत विद्यार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देने की सीख दी गई। कार्यशाला में दुगड्डा, रिखणीखाल, यमकेश्वर, जहरीखाल, द्वारीखाल विकास खंडों के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोटद्वार के चिकित्साधिकारी डा.जयदीप बिष्ट ने स्वयंसेवियों को स्वस्थ भोजन बेहतर जीवन के बारे में बताया। कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए हमें अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा। विद्यार्थियों को अपने खानपान में दलहन, अनाज, फल व सब्जियों का अधिक उपयोग करना चाहिए। जंक फूड स्वास्थ्य को सबसे अधिक हानि पहुंचाता है।
इस दौरान आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज की छात्रा प्रियंका ने प्रथम, आर्य कन्या इंटर कालेज की छात्रा साक्षी ने द्वितीय व गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देवी रोड के छात्र मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में रोजी ने प्रथम, अनीता व वंश ने संयुक्त रूप से द्वितीय व शीतल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर रासेयो के जिला समन्वयक परितोष रावत, प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत, मनमोहन चौहान, जयदीप बिष्ट, महेंद्र कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।