विद्यार्थियों ने लिया नदी व गदेरों के संरक्षण का संकल्प
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने किया पौराणिक स्थलों का भ्रमण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय इतिहास विभाग के विद्यार्थियों ने शैक्षिण भ्रमण के तहत खोह नदी व अन्य एतिहासिक व पौराणिक स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के साथ ही नदी व गदेरों के संरक्षण का भी संकल्प लिया।
मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने महाविद्यालय के इतिहास विभाग छात्रों के भ्रमण दल को हरी झंडी देकर रवाना किया। इससे पूर्व उन्होंने विद्यार्थियों को ऐतिहासिक व पौराणिक स्थालों के महत्व के बारे में बताया। कहा कि इतिहास का वास्तविक उद्देश्य प्राचीन से सीख लेना है, जिसे वर्तमान व भविष्य को सुधारा जा सके। कहा कि हमें अपने आसपास के क्षेत्र के इतिहास की वस्तुओं व स्थानों के इतिहास की जानकारी होनी चाहिए। कहा कि छात्रों के मन में हमेशा अनुसंधान की प्रवृत्ति होनी जरूरी है। छात्रों के शैक्षिक भ्रमण दल ने डा.प्रवीन जोशी के नेतृत्व में खोह नदी के तटों का भ्रमण किया। जहां उन्होंने पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व की चीजों का अध्ययन किया। डा. प्रवीन जोशी ने कहा कि कोटद्वार की नदियां व गदेरे मूल्यवान प्राकृतिक संपदा से संपन्न है, जो स्वयं में एक अनूठा इतिहास समेटे हुए हैं। भ्रमण के दौरान छात्रों ने आंकड़ों को एकत्रित किया। साथ ही ऐतिहासिक स्थलों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी की गई। भ्रमण दल में शुभम चंद्र भारद्वाज, करिश्मा नेगी, रितिशा नेगी, शालिनी रावत, मोनिका रावत, गुलशन कुमार, अंकित, कमल, स्वाति, रूखशाना, शिवानी, शीतल, मीनाक्षी, नेहा, खुशी, तनूजा शामिल रहे।