धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली: राजकीय इंटर कॉलेज अमोला का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मंडल सिंह राणा द्वारा समारोह की अध्यक्षता की गई। जीव विज्ञान प्रवक्ता संजय प्रसाद भट्ट व ज्ञानेंद्र रावत ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विकास क्षेत्र द्वारीखाल के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को जीवन में अगे बढ़ने की सीख दी। विद्यालय ने अपनी पत्रिका उत्तरायणी का विमोचन एवं सम्पादन भी किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मंडल सिंह राणा, राकेश सिंह, आरती, ज्ञानेंद्र सिंह, सुरेशानंद सेमवाल, शशिभूषण सैनी, संजय प्रसाद भट्ट, विनोद कुमार, सीमा ग्रोवर, पंकज बिजलवान, हरीश चंद, संगीता रानी, दीपक सिंह, सुमन गौड़, जितेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।