डीएवी में गंद्गी से छात्र परेशान, प्राचार्य से की सफाई की मांग

Spread the love

देहरादून। डीएवी कालेज में नई बिल्डिंग में शौचालय सहित अन्य जगहों पर गंद्गी से छात्र परेशान हैं। एसएफआई ने डीएवी कालेज इकाई ने बुधवार को इसके विरोध में कालेज परिसर में हस्ताक्षर अभियार चलाकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया।
राज्य सचिव हिमांशु चौहान ने बताया कि एसएफआई लगातार छात्र हितों में संघर्ष करती रही। अब छात्रों की परेशानी को लेकर कालेज प्रशासन से बात की जा रही है। डीएवी इकाई अध्यक्ष मनोज कुंवर ने बताया कि महाविद्यालय में छात्र एक अच्टे शैक्षणिक वातावरणके लिए आते हैं। लेकिन जिस नई बिल्डिंग में ज्यादातर कक्षाएं चल रही हैं वहां शौचालय और अन्य जगह बेहद गंद्गी है। जिससे छात्रों का क्लास दे पाना मुश्किल हो गया है। उन्होनें मांग की कि शौचालयो का नियमित रूप से साफ होना जरूरी है, क्योंकि गंद्गी से शैक्षणिक माहोल पर बुरा असर पड़ता है। इकाई सदस्य शुभम कंडारी ने की छात्र एक बेहतर शैक्षणिक स्थान समझते है और यदि इस तरह की गंद्गी को साफ नहीं किया गया तो यह बहुत बड़ा सवाल महाविद्यालय प्रशासन पर खड़ा होगा। उन्होनें जल्द सफाई करने और इसकी नियमित व्यवस्था बनाने की मांग की है। साथ ही बरसात से पहले जल भराव व सीलन का उपाय करने की भी मांग उठायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *