छात्रों को बेहतर समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने के लिए किया प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दान उत्सव कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इस अवसर अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ. अतुल सिंह ने महात्मा गांधी के सत्य, न्याय, स्वच्छता और अहिंसा के सिद्धांतों पर चर्चा की। वहीं शिक्षणेत्तर कर्मचारी अनिल ध्यानी ने गांधी के जीवन एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला। प्रभारी प्राचार्य डॉ. छाया सिंह ने छात्रों को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को जीवन में आत्मसात कर एक बेहतर समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर दान उत्सव के अंतर्गत नगर पंचायत थलीसैंण के पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करके किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के संयोजक डॉ. विवेक रावत, डॉ. विकास प्रताप सिंह, डॉ. शिवानी धूलिया आदि मौजूद थे।