माल्यार्पण कर किया छात्र-छात्राओं का स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में नए छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
स्वागतोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी कलम सिंह नेगी ने किया। इस दौरान गणित के प्रवक्ता पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि विभाग द्वारा शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने को लेकर एक अप्रैल से प्रवेश पखवाड़ा मनाया गया। जिसके तहत शिक्षकों ने घर-घर जाकर बच्चों का विद्यालयों में प्रवेश कराया। इस दौरान पूर्व प्रधान सरोजनी देवी, कल्पेश्वरी देवी, सुमित्रा देवी, विनीता रमोला, लक्ष्मण सिंह, प्रमोद रावत, दिनेश बिष्ट, प्रेम सिंह रावत, मनवर चौहान आदि मौजूद रहे।