कोटद्वार-पौड़ी

3000 मी. दौड़ में सुमित, गौरी, 800 मी. में हितेश, शिवानी रहे अव्वल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग में आयोजित की गई। अंडर-17 बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में हितेश पोगठा, अरमान बागी, कृष्णा कुठार, बालिका वर्ग में शिवानी कांडी, रश्मि कैंडुल ठागंगर, मानसी पोगठा, बालक वर्ग 3000 मीटर में सुमित सिंह कुठार, अमन कुमार कांडी, मोहित रियाल तैड़ी, बालिका वर्ग में गौरी कांडी, कशिश पोगठा, शीतल कैंडुल ठागंर ने क्रमश: प्रथ्म, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेल महाकुंभ का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान किनसुर, दीप चन्द शाह, विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य किनसुर विक्रम सिंह बिष्ट, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनीता देवी एसएमसी अध्यक्षा राइंकॉ किनसुर, आंचल नेगी वार्ड सदस्य किनसुर, कुलदीर्प ंसह ग्राम प्रधान गूम, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र रावत, अध्यक्ष एवं संयोजक प्रधानाचार्य राइंकॉ किनसुर गोपाल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। अंडर-14 बालक वर्ग 60 मीटर दौड़ में सागर रावत कैंडूल, मानव रावत, संदीप कैंडुल ठागंर, 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मयंक जुयाल कैंडुल ठागंर, योगेश सिंह पोगठा, साहिल हतनूर, लंबी कूद बालक वर्ग में मंयक जुयाल कैंडुल ठागंर, प्रियांशु नेगी कांडी, मानव रावत कैंडुल ठागंर, ऊंची कूद बालक वर्ग में योगेश सिंह पोगठा, गोपाल कैंडुल ठागंर, समीर बागी, गोला फेंक बालक वर्ग में प्रियांशु नेगी किनसुर, सागर रावत कैंडुल ठागंर साहिल सिंह हतनूर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक वर्ग में कैंडुल ठागंर विजेता, किनसुर उपविजेता रहा। बालिका वर्ग 60 मीटर दौड़ में संजना रावत, संगीता, साक्षी पोगठा, 600 मीटर दौड़ में संगीता पोगठा, अनीषा भट्ट तैड़ी, अंबिता गूम, लंबी कूद में संजना पोगठा, सृष्टि, हिना नेगी कैंडुल ठागंर, गोला फेंक में हिना, करिश्मा, सृष्टि कैंडुल ठागंर क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। कबड्डी में किनसूर विजेता रहा, जबकि कैंडुल ठागंर उपविजेता रहा। अंडर-17 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में आयुष कुमार बागी, प्रियांशु, साहिल कैंडुल ठागंर, 400 मीटर दौड़ में अमन तैड़ी, जयदीप कैंडुल ठागंर, सचिन मैठाणा, गोला फेंक में अम्बर नेगी कांडी, सुजल, सुमित कैंडुल ठागंर, चक्का फेंक में अम्बर नेगी कांडी, सुजल कैंडूल, कृष्णा कैंडुल ठागंर, भाला फेंक में सुधांशु कुठार, जयदीप कैंडुल ठागंर, गौरव हतनूड़, ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार गुना 100 दौड़ में कैंडुल ठागंर प्रथम और किनसुर द्वितीय स्थान पर रहा। कबड्डी में कैंडुल ठागंर विजेता, किनसुर उपविजेता रहा। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में पूजा हतनूर, तनीषा कैंडुल ठागंर, राशि पोगठा, 200 मीटर में पूजा हतनूर, श्वेता हतनूर, राशि कोट, 400 मीटर दौड़, में श्वेता हतनूर, शिवानी कांडी, लक्ष्मी डल ग्वाड़ी, लंबी कूद में कुमकुम बागी, तीनीषा कैंडुल ठागंर, भावना नेगी कांडी, भाला फेंक में रिया हतनूर, लक्ष्मी डल ग्वाडी, रश्मि कैंडुल ठागंर, चार गुना 100 रिले रेस में किनसुर, कैंड़ुल ठागंर, पोगठा क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। कबड्डी में किनसुर विजेता, कैंडुल ठागंर उपविजेता रहा। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक मनोज नेगी, महेन्द्र नेगी, संजय कुमार, जगवीर्र ंसह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रूपेश कुकरेती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!