सुरेन्द्र लाल आर्य व सबल को जयानंद भारतीय सम्मान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शैलशिल्पी विकास संगठन की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उत्तराखंड रत्न कर्मवीर जयानंद भारतीय की 140वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान जयानंद भारतीय के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
सिम्मलचौड़ स्थित कार्यालय में शनिवार को नगर आयुक्त पीएल शाह ने कहा कि देश की आजादी में कर्मवीर जयानंद भारतीय के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित के कार्य करने चाहिए। उत्तराखंड के शैक्षिक पाठ्यक्रम में उनके जीवन दर्शन को पढ़ाया जाना चाहिए। इस दौरान समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सुरेंद्र लाल आर्य व सबल सिंह को शैलशिल्पी कर्मवीर जयानंद भारतीय सम्मान से नवाजा गया। वहीं आरडी मनियारी को उनके घर पर जाकर सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष शिवकुमार, विकास आर्य, एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज, सोहन लाल, मीना बछवाण, विनीता भारती, अनिल कुमार, प्रभुदयाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *