स्वदेशी जागरण मंच ने सरकार के निर्णय का किया स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्वदेशी जागरण मंच ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा देवभूमि उत्तराखंड में सभी सरकारी योजनाओं व कार्यालयों में चीन की सभी कंपनियों व वस्तुओं के प्रतिबंद लगाने के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया। मंच ने सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मंच के प्रान्त संघर्षवाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने मुख्यमंत्री को आभार पत्र भेंट किया।
स्वदेशी जागरण मंच के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की। मंच के प्रांत संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच लम्बे समय से चीन की वस्तुओं के प्रयोग का देश भर में बहिष्कार करने के लिये जागरुकता अभियान चलाता आ रहा है। सरकार के इस फैसले से जहां एक तरफ भारतीय सेना का मनोबल बढ़ेगा वहीं स्वादेशी कम्पनियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। इस अवसर पर प्रान्त संघर्षवाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने कहा कि यह वर्ष स्वदेश जागरण मंच, भारतीय किसान संघ व भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दात्तोपंत ढंगरी के जन्म शताबदी वर्ष के रुप में मना रही है और इसी क्रम में विदेशी कम्पनियों के बहिष्कार के लिये और स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिये स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान के तहत देश भर में डिजीटल हस्ताक्षर कराए गए थे। इस अभियान में पर्वतीय राज्यों में उत्तराखंड प्रथम स्थान में रहा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चीन को आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक व सामरिक रुप से कमजोर करना व स्वदेशी को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर नरेंद्र रावत, इन्द्रमणि गैरोला, मेहरबान रावत, कृष्ण सिंह नेगी, आधार वर्मा उपस्थित रहे। (फोटो संलग्न है)