स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की सिमखेत के 23 बच्चों की जांच
बागेश्वर। गलघोंटू बीमारी से ग्रसित गांव सिमखेत में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गई। डॉक्टरों ने मृतका के परिवार सहित गांव के कुल 23 बच्चों की जांच की। ग्रामीणों को बीमारी को लेकर सजग रहने के कहा। उन्हें सफाई और खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई।
सिमखेत गांव में बीते दिनों गलाघोंटू बीमारी से हरीश सिंह की बेटी हर्षिता की मौत हो गई थी। इसके बाद क्षेत्र के लोगों में बीमारी को लेकर दहशत का माहौल है। बीमारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसे देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ की टीम मंगलवार को सिमखेत गांव गई। अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेश गुंज्याल के निर्देशन में डॉ. नरेंद्र कीर्ति और फार्मासिस्ट आशुतोष वर्मा ने हरीश सिंह के तीनों बच्चों का तापमान मापा और उनके गले की जांच की। इस दौरान तीनों बच्चे स्वस्थ पाए गए। इसके बावजूद उन्हें एहतियातन घर पर रहने को कहा गया है। इसके बाद डॉक्टरों ने गांव के 20 अन्य बच्चों का भी तापमान व गले की जांच की। डॉ. गुज्याल ने बताया कि फिलहाल गांव में किसी बच्चे में गलाघोंटू बीमारी के लक्षण नहीं है। हालांकि डॉक्टरों की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। बताया कि आज बुधवार से बच्चों को टीडी वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।