कोटद्वार-पौड़ी

स्वयं सेवियों ने लिया खोह नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार व राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप नमामि गंगे उत्तराखण्ड के तत्वाधान में स्पर्श गंगा और राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से विश्व नदी दिवस के अवसर पर खोह नदी में स्वच्छता अभियान चलाकर पॉलीथीन, प्लास्टिक सहित अन्य कचरा एकत्रित कर नष्ट किया गया।
एनएसएस के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी के मार्गदर्शन में जिला समन्वयक परितोष कुमार रावत, इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल की कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी, डॉ. आशुतोष ढौंडियाल इंटर कॉलेज देवराजखाल, राजन शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर, सत्यपाल नेगी मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार, हिमांशु द्विवेदी एसजीआरआर पब्लिक स्कूल कोटद्वार, नेहा सेमवाल आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर एवं स्वयं सेवियों ने सिद्धबली के निकट खोह नदी में स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम अधिकारी पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि नदियां जीवन दायिनी होती है, परन्तु बढ़ते प्रदूषण की वजह से नदियों का जल दूषित होता जा रहा है। नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने के उद्देश्य से वर्ष 2005 से हर वर्ष सितमबर माह के आखिरी सप्ताह के रविवार को विश्व नदी दिवस मनाया जाता है। स्वच्छता अभियान में आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर के स्वयं सेवी काजल, अन्वेषिका, मनमोहन, सागर, धीरज फुलेरा, आयुष, अमित ने सहयोग किया।
स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान 
जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों ने विश्व नदी दिवस के अवसर पर नदी में सफाई अभियान चलाकर नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। सितम्बर माह के अन्तिम रविवार को मनाये जाने वाले विश्व नदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आशुतोष ढौंडियाल के मार्गदर्शन में स्वयं सेवियों द्वारा अपने-अपने गांव के आसपास स्थित मछलाड़ एवं सैंतोली नदी सहित नालों, गाड गदेरों, पंदेरों, हैण्ड पम्प, पेयजल स्टैंड पोस्ट, पेयजल टंकियों एवं प्राकृतिक जल स्रोतों के आस-पास सफाई अभियान चलाकर उन्हें भविष्य में स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। अभियान को सफल बनाने में स्वयं सेवी ध्रुव बन्दूणी, प्रवेश कुमार, रश्मि, भावना, मीनाक्षी, अनुज कुमार, हिम्मत सिंह, साहिल सिंह, सोमदत्त द्विवेदी, साक्षी, अमन गुसाईं, ममता, पूनम, सचिन, निशा आदि सहयोग किया।
सैंतोली नदी में सफाई करते हुए एनएसएस स्वयं सेवक। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!