स्यालीधार के समीप जंगल में लगी आग
अल्मोड़ा। बृहस्पतिवार को एक बार फिर से स्यालीधार के समीप जंगल में आग लग गई। काफी देर जंगल धू-धूकर जलता रहा। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है। इस बीच सड़क किनारे भी कई पेड़ आग से बुरी तरह जल गए। नवंबर में लगातार बढ़ रही दावानल की घटनाओं ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है। सूखे के कारण जिले भर में इन दिनों जंगल आग की चपेट में आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को दिन में स्यालीधार के समीप जंगल में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें अल्मोड़ा-कोसी मोटर मार्ग तक पहुंचने लगीं। आग से मोटरमार्ग के समीप कुछ पेड भी जल गए। आस-पास के लोगों ने दोपहर करीब ढाई बजे वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने बताया कि ढाई बजे आग लगने की सूचना मिली। विभागीय टीम ने मौके पर पहुंच साढ़े तीन बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। बता दें कि जिले के दोनों वन प्रभागों में इस बार अब तक दावानल की कुल 16 घटनाएं हो चकी हैं।