तहसील में मुंशियों को खाद्यान्न किट वितरित की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश के काबीना मंत्री डा0 हरक सिंह की आरे से तहसील में कार्यरत मुंशियों को खाद्यान्न किट वितरित किये
गये। वन मंत्री डॉ. सिंह रावत ने पिछले दिनों आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी खाद्यान्न किट वितरित की थी।
साथ ही ग्यारह सौ रूपये नगद धनराशि सम्मान स्वरूप दी थी।
तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उत्तराखण्ड आर्युवेद विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य
अरूण कुमार भट्ट, वन मंत्री के पीआरओ चन्द्र प्रकाश नैथानी, बार संघ के अध्यक्ष किशन पंवार ने तहसील परिसर में
कार्य करने वाले लगभग 80 मुंशियों को खाद्यान्न किट वितरित की। वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण भट्ट ने कहा कि कोरोना
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया था। लॉकडाउन के कारण तहसील में भी कामकाज
ठप हो गया था। जिस कारण तहसील में कार्यरत मुंशियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी विकट
परिस्थिति में प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत ने मुंशियों को खाद्यान्न किट वितरित करते हुए राहत देने का
काम किया है। इस मौके बार संघ के सचिव मुकेश कबटियाल, शोभा बहुगुणा भंडारी, इंद्रेश भाटिया, अजय कुमार पंत,
अनुज भट्ट, अरिवंद चौधरी, आशुतोष कंडवाल आदि मौजूद थे।