जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व में आश्वासन के बाद भी कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय नहीं खोले जाने पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने रोष व्यक्त किया है। परिषद ने गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर लैंसडौन के ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी से कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने के लिए पहल करने की मांग की है।
इस संबध में शनिवार को परिषद की ओर से ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि परिषद सैनिक बहुल विधानसभा कोटद्वार में सन् 2011 से लगातार केन्द्रीय विद्यालय स्थापना की मांग कर रही है, परन्तु यह क्षेत्र के लिए दुर्भाग्य ही है कि इस महत्वपूर्ण मांग पर अब तक किसी भी स्तर से कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। पत्र में कहा गया है कि पूर्व में उनकी ओर से कोटद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सैनिकों को इस संबध में पहल करने के लिए आश्वस्त किया गया था, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। पूर्व सैनिकों ने पत्र में रेजीमेंट ब्रिगेडियर से इस संबध में अविलंब कार्रवाई करने की अपील की है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में सीपी डोबरियाल, बलवान सिंह रावत, अनूप बिष्ट और संजय असवाल आदि पूर्व सैनिक शामिल थे।