टैक्स हटाने को पूर्व मंत्री से मिले
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश सरकार द्वारा नगर निगम प्रशासन के माध्यम से कोटद्वार भाबर में स्थित व्यावसायिक भवनों एवं भूखंडों पर टैक्स लगाये जाने के फरमान पर लोगों में रोष व्याप्त है। कोटद्वार भाबर के लोगों ने सोमवार को पूर्व मंत्री सुरेन्द्र्र ंसह नेगी से मुलाकात कर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ने की अपील की।
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के आवास में पहुंचे काशीरामपुर तल्ला के लोगों ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संकट काल में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना महामारी की वजह से कई लोगों की नौकरियां छूट गई है। व्यापार भी चौपट हो गया है, ऐसी परिस्थिति में अब वे सरकार को टैक्स देने में समर्थ नहीं है। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोटद्वार भाबर की समस्त जनता को टैक्स के विरोध में नगर आयुक्त के नाम से व्यक्तिगत लिखित आपत्ति दर्ज करवानी चाहिए। ताकि टैक्स लगाये जाने के आदेश को निरस्त करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं गरीब लोग सरकार से आर्थिक पैकेज की उम्मीद रखे हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने अगले दस साल तक टैक्स ना लगाये जाने की अपनी ही घोषणा को वापस लेते हुए कोटद्वार भाबर की जनता के ऊपर टैक्स लगाने का फरमान जारी कर जनता से छल किया है। उन्होंने कहा कि टैक्स के विरोध में मंगलवार से स्थानीय झंडाचौक से जनजागरूकता अभियान की शुरूआत की जा रही है, जिसमें लोगों को आपत्ति दर्ज करने के बारे में बताया जायेगा। इसके अलावा भी प्रत्येक वार्ड में बैठकों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा।