जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।
महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग, प्लेसमेंट सेल, आईक्यूएसी व एनआईएसएम की ओर से कैरियर इन बैंकिंग फाइनेंस एंड सिक्योरिटीज मार्केट विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने विषय की बेहतर जानकारी अर्जित करनी चाहिए। दो दिवसीय सेमिनार में प्रथम दिन नेशनल इंस्टिट्यूट आफ सिक्योरिटीज मार्केट मुंबई से विषय विशेषज्ञ के रूप में आए सुशील सक्सेना ने विद्यार्थियों को आडियो विजुअल सामग्री के माध्यम से बैकिंग, फाइनेंस व स्टॉक एक्सचेंज, ई-केवाईसी, विभिन्न वित्तीय नियामक संस्थाओं आरबीआई, सेबी, आईआरडीए व पीएफआरडीए से संबंधित जानकारी दी। साथ ही बैंकिंग, फाइनेंस व सिक्योरिटीज के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। सेबी के रिसोर्स पर्सन गौरव पटेल ने इंवेस्टमेंट के प्रकार, शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड, स्मॉल सेविंग स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, एनएससी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर महाविद्यालय आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डा. प्रवीन जोशी, कैरियर काउंसलिंग प्लेसमेंट सेल की संयोजक डा. ऋचा जैन, डा. बसंतिका कश्यप, डा. अभिषेक गोयल, डा. सुरेश कुमार, डा. भागवत सिंह रावत, डा. जूनिश कुमार, डा. संदीप कुमार, डा. एसके गुप्ता, डा. विनोद सिंह, डा. संजय मदान, डा. प्रमोद कुमार, डा. रंजना सिंह, डा. मीनाक्षी वर्मा, डा. चंद्रप्रभा भारती, डा. सोमेश ढौंढियाल, डा. प्रियम अग्रवाल, डा. अमित गौड़ आदि मौजूद रहे।