नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2025 के लिए टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इस आगामी सत्र में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैच और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी-20 मैच खेलती हुई नजर आएंगी.इस घरेलू सीरीज की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज से होगी, इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद में शुरू होगा. सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज के बाद भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज खेलेगा. यह दो टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर को नई दिल्ली में शुरू होगी, जबकि गुवाहाटी 22 नवंबर से दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा.इसेक बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. पहला टी20 9 दिसंबर क कटक, दूसरा टी20 11 दिसंबर क चड़ीगढ़, तीसरा टी20 14 दिसंबर को धर्मशाला, चौथा टी20 17 दिसंबर को लखनऊ में और पांचवां टी20 19 दिसंबर को अहमदाबाद में होगा.इस सीरीज के सभी टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 से खेले जाएंगे, जबकि वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे और पांचों टी20 मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.इस शेड्यूल के सामने आने के साथ ही आज भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईसीसी चैयरमैन और पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ मिलकर दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम से मुलाकात की. यह मुलाकात दुबई-भारत बिजनेस फोरम के दौरान मुंबई में हुई.