कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए टीम रवाना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में अरुथल फाउंडेशन द्वारा बीपीएल छात्र छात्राओं के लिए कौशल विकास के अंतर्गत सिलाई व फ्रंट ऑफिस एसोसिएट का प्रशिक्षण निशुल्क कराया जा रहा है। जिसके चलते पौड़ी जिले से विकासखंड द्वारीखाल, कल्जीखाल, एकेश्वर, पाबों से 16 छात्र छात्राओं को नगर पंचायत सतपुली से हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार मंगलौर के लिए रवाना किया गया ।
अरुथल फाउंडेशन के मोहम्मद उस्मान ने बताया कि कौशल विकास के साथ रोजगार प्रदान करने के लिये दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत पौड़ी जिले से 16 युवाओं को पहले बैच के रूप में प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही भविष्य में अन्य युवाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा। युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ आवास भोजन व अध्ययन सामग्री की व्यवस्था भी की गई है। इस मौके पर होस्टल वार्डन रचना नैथानी सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा व अविभावक उपस्थित रहे ।