तीन घंटे बाद मिली बच्ची तो भर आई परिजनों की आँखें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आमपड़ाव से बाजार आई एक महिला की चार साल की मासूम बेटी बिछड़ गई। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची को परिजनों तक पहुंचाया। बच्ची के घर पहुंचते ही परिजनों की आँखें भर आई।
एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि सोमवार को आमपड़ाव निवासी एक महिला बाजार में अपने चार वर्षीय मासूम पुत्री के साथ सामान लेने आई थी। इसी दौरान बच्ची माँ से बिछड़ गई। पंजाब नेशनल बैंक के पास बच्ची को रोते देखकर पुलिस ने पूछा तो बच्ची कुछ नहीं बता पाई। जिस पर पुलिस कर्मी बच्ची को लेकर कोतवाली ले आये। बच्ची पुलिस को कुद नहीं बता पा रही थी और रो रही थी। पुलिस ने बच्ची की फोटो खीचकर वाट्सअप में शेयर करना शुरू किया। सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली कि बच्ची आमपड़ाव की रहने वाली है। एसएसआई ने बताया कि कांस्टेबल अरूण कुमार ने बच्ची को घर छोड़ा। परिजनों ने बच्ची को सकुशल घर पहुंचाने पर पुलिस का आभार जताया।