रुद्रप्रयाग की दस सड़कों का होगा डामरीकरण
रुद्रप्रयाग : विधानसभा रुद्रप्रयाग की दस सड़कों को वार्षिक अनुक्षरण मद में डामरीकरण एवं नवनीकरण की स्वीकृति मिली है। इससे विभिन्न गांवों के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा। सड़कों की स्वीकृति मिलने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया है। विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश मोटरमार्गों पर डामर उखड़ने के साथ ही गड्डों में तब्दील होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जबकि ग्रामीण इस संबंध में विधायक से लेकर प्रशासन तक अपनी परेशानी को बताते रहे हैं। वाहनों के संचालन में वाहन चालकों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही थी। इन मोटरमार्गों पर डामरीकरण करने की मांग को देखते हुए विस रुद्रप्रयाग की दस लिंक मोटरमार्गों को वार्षिक अनुक्षरण मद में डामरीकरण/ नवीनीकरण के लिए 8 करोड़ से अधिक के बजट की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है। विधायक भरत सिंह चौधरी ने बताया कि जखोली ब्लाक में 6 किमी. तिलवाड़ा-सौराखाल मोटरमार्ग के लिए 1 करोड़, 9.65 किमी रतनपुर-दरमोला-जवाड़ी मोटरमार्ग के लिए 1.04 करोड़, 1.55 किमी. मायली-लालूड़ी-रामाश्रम महाविद्यालय मोटरमार्ग के लिए 23.25 लाख, 3.48 किमी. सिंराई-चौंरा-नंदवांणगाव भटवाड़ी मोटर मार्ग के लिए 52.20 लाख, 1.07 किमी सेमा बैंड से अपर सुमाड़ी मोटरमार्ग के लिए 16 लाख की स्वीकृति मिली है। जबकि ब्लाक अगस्तमुनि के अन्तर्गत 10.70 किमी रैतोली-जसौली मोटरमार्ग 1.69 करोड़, 4.71 किमी. कांडई-बेरंगना-पाटा मोटरमार्ग के लिए 70 लाख, 5.62 किमी. स्यूंनी-टैंठी-पाटा मोटरमार्ग के 84.30 लाख, 1.07 किमी. खेड़ाखाल-नवासू मोटरमार्ग के लिए 16.08 लाख, 3.21 किमी. प्रावि डूंगरा से ग्राम पंचायत डुंगरा मोटरमार्ग के लिए 48.25 लाख की स्वीकृति मिली है। विधायक चौधरी ने बताया कि उक्त मोटरमार्गों पर डामरीकरण को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। विस क्षेत्र के दस मोटरमार्गों को डामरीकरण स्वीकृति मिलने से इनकी स्थिति में सुधार हो सकेगा। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को बेहतर यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा। बताया कि शीघ्र लोनिवि उक्त मोटरमार्गों के लिए टेंडर प्रक्रिया कर निर्माण कार्य शुरू करवाया। (एजेंसी)