कैबिनेट की बैठक में लिए फैसलों पर शिक्षकों ने की शासनादेश जारी करने की मांग
अल्मोड़ा। अतिथि शिक्षकों ने बीते एक माह पहले अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य को धामी कैबिनेट में लिए गए फैसलों पर शासनादेश जारी नहीं होने पर रोष व्यक्त किया। जल्द से जल्द फैसलों पर शासनादेश जारी करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने आंदोलनात्मक कार्रवाई की चेतावनी शिक्षकों ने दी। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहली बैठक में अतिथि शिक्षकों के लिए कई फैसले लिए गए थे। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी उन फैसलों पर शासनादेश जारी नहीं किया गया है। जिस कारण अतिथि शिक्षकों में भारी रोष है। शिक्षकों ने कहा कि धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य को लेकर अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न मानने, वेतन 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने, जनपद वापसी के फैसले लिए गए थे। लेकिन कैबिनेट में फैसले लिए एक माह बीत जाने के बाद भी अब तक इनमें शासनादेश जारी नहीं किया गया है। जिससे अतिथि शिक्षकों के मन में रोष है। शिक्षकों ने जल्द से जल्द शासनादेश जारी करने की मांग की। यहां संतोष कुमार, सुभाष जोशी, सुमित पांडे, नवल किशोर, राकेश कुमार आदि अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।