शादी से लौट रहे परिवार की कार खाई में गिरी, दो की मौत
सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग कुल्हाड़-बैरगांव गांव के समीप हुआ हादसा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नजीबाबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग कुल्हाड़-बैरगांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अन्य लोगों को उपचार के लिए सतपुली स्थित हंस अस्पताल पहुंचाया गया है। परिवार प्रखंड एकेश्वर के ग्राम तछवाड़ में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस कोटद्वार लौट रहा था।
घटना सोमवार दोपहर की है। प्रभारी तहसीलदार सुधा डोभाल ने बताया कि कोटद्वार लालपुर निवासी दलबीर सिंह तछवाड़ में शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने परिवार के साथ वापस कोटद्वार लौट रहे थे। कार में उनके साथ उनका भतीजा सुरजीत, बहु प्रीति, पोता अर्पित, पोती वामिका व एक अन्य रिश्तेदार ग्राम रणस्वा निवासी बेलमती देवी मौजूद थी। इसी दौरान जैसे ही कार कुल्हाड़-बैरगांव के समीप पहुंची वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व, एसडीएआरएफ व पुलिस टीम ने रेस्क्ूय अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला। बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल प्रीति (30 वर्ष)पत्नी अनूप पटवाल व बेलवती देवी (70वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, वाहन चालक घायल दलबीर सिंह (60वर्ष) पुत्र बलवीर, सुरजीत (25वर्ष) पुत्र राम सिंह, अर्पित (06 वर्ष) पुत्र अनूप व वामिका (09वर्ष) पुत्री अनूप को 108 की मदद से सतपुली स्थित हंस अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि यह परिवार प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तछवाड़ में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस कोटद्वार लौट रहा था। दलवीर सिंह का पुत्र अनूप अपनी बाइक में कार के पीछे ही आ रहा था। दुर्घटना में अनूप की पत्नी प्रीति की भी मौत हो गई है। जबकि, उनकी बेटी व बेटे को चोट आई हुई है।