कोटद्वार-पौड़ी

निगम को मिला पॉलीथिन से भरा गोदाम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहर को पॉलीथिन मुक्त बाने के लिए नगर निगम ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार शाम पुलिस को जौनपुर में पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक से भरा एक गोदाम मिला । देर शाम तक निगम पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक की पेटियों की गिनती में जुटा हुआ थ।
केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन पर रोक लगाई गई है। ऐसे में नगर निगम भी लगातार पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चला रहा है। सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि जौनपुर स्थित एक गोदाम में भारी मात्रा में पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक भरा हुआ है। मौके पर पहुंची टीम ने गौदाम की तलाशी ली तो बड़ी-बड़ी पेटियों में भरी पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हो गई। सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है। गोदाम को सीज करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!