जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहरवासियों ने डीएम से मुलाकात कर शहर की समस्याओं का निराकरण की मांग की। कहा कि शहर में इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम का संचालन बंद कर दिया है। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को शहरवासी दलबीर सिंह नेगी, भुवन डोभाल ने डीएम से मुलाकात करते हुए शहर की नालियों की सफाई करने, बरसात से जगह-जगह हो रहे जलभराव वाले स्थानों का सुधारीकरण करने और शहर में इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम के संचालन की समस्या को हल करने की मांग की।