देश की पहली कोरोना मरीज फिर संक्रमित, पिछले साल 30 जनवरी को पाया गया था पजिटिव

Spread the love

त्रिसूर, एजेंसी। देश की पहली कोरोना मरीज फिर से संक्रमित पाई गई है। मेडिकल की इस छात्रा को पिछले साल 30 जनवरी को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था, तब वह चीन के वुहान शहर से लौटी थी, जहां से पूरे विश्व में यह महामारी फैली है।
केरल के त्रिसूर की जिला चिकित्सा अधिकारी डा़क केजे रीना ने बताया कि महिला को दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उसकी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जबकि एंटीजेन टेस्ट निगेटिव है। हालांकि, उसमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।
डा़ रीना ने बताया कि महिला मरीज फिलहाल घर में क्वारंटाइन है और उसकी स्थिति ठीक है। महिला को पिछले साल 30 जनवरी को चीन के वुहान शहर से लौटने पर कोरोना पाजिटिव पाया गया था। वह वुहान में मेडिकल के तीसरे साल की छात्रा थी और सेमेस्टर परीक्षा के बाद घर लौटी थी। संक्रमित पाए जाने के तुरंत बाद उसे त्रिसूर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच उसका कई बार टेस्ट किया गया है और लगातार दूसरी बार जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे 20 फरवरी, 2020 को अस्पताल से टुट्टी मिली थी।
बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। कुछ राज्यों में मामले बढ़े भी हैं। इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (प्ड।) ने सरकार को सचेत करते हुए कहा है कि पर्यटन व धार्मिक यात्राओं से कोरोना ज्यादा घातक हो सकता है। इससे तीसरी लहर जल्द आ सकती है और धार्मिक यात्राएं कोरोना का संक्रमण बढ़ाने में सुपर स्प्रेडर की भूमिका निभा सकती हैं।
गौरतलब है कि भारत में करीब 118 दिनों के बाद सबसे कम नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्घ्वास्घ्थ्घ्य मंत्रालय के दिए आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के कुल 31443 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के मुताबिक देश में रिकवरी रेट में तेजी आई है और ये अब 97़28 फीसद तक जा पहुंचा है। देश के एक्टिव मामलों की संख्घ्या अब 431315 हो गई है, जो बीते 109 में सबसे कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *