थत्युड़ पुलिस ने आपदा प्रशिक्षण लिया
नई टिहरी। आपदा के कामों को बेहतर अंजाम देने के लिए थत्यूड़ पुलिस ने डेमोस्ट्रेशन के माध्यम आपदा प्रबंधन संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण लिया, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित रेस्क्यू कर राहत एवं बचाव कार्यों में गति लाई जा सके। इसके लिए एसएसपी तृप्ति भट्ट प्रशिक्षण की शुरू करवाया है।
थाना थत्यूड़ पुलिस ने फायर सर्विस टिहरी, स्वास्थ्य विभाग तथा क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ संयुक्त रूप से थाना थत्यूड़ में आपदा प्रबंधन का डेमोस्ट्रेशन कर आपदा संबंधी राहत एवं बचाव कार्यों का प्रशिक्षण लिया। डेमोस्टेशन में फायर सर्विस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थाना पुलिस, ग्राम प्रहरियों के साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं को आपदा से बचाव एवं प्राथमिक उपचार संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण देकर आपदा उपकरणों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्रशिक्षण में थाना थत्यूड़ के थानाध्यक्ष मनीष नेगी, राहुल थापा व दीपिका तिवारी, सुभाष चंद्र, फायर सर्विस टिहरी से प्रभारी उदयवीर यादव, एलएफएम नजाकत अली, एफएम विक्रम तोमर सहित स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा़ सुमन चौहान, फार्मासिस्ट दिनेश कुमार, एएनएम सुधा आदि शामिल रहे।