नैनीताल। जन उपयोगी सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं क्रियाशील बनाने के लिए सभी जिलाधिकारी तहसील और ब्लॉक कार्यालयों के साथ ही थानों का भी निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मंडलायुक्त सुशील कुमार ने मंडल में राजस्व, चिकित्सा, सुरक्षा तथा सेवा का अधिकार कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रगति समीक्षा करते हुए दिए। गुरुवार को मंडलायुक्त ने सभी जिलों में डीएम की अध्यक्षता में समयबद्धता से तहसील दिवस आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा भी जनपदों का दौरा किया जायेगा। राजस्व विभाग के अधिकारियों को राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने, नामान्तरण में स्वचालन उत्परिवर्तन प्रकिया को अपनाने, 35 दिनों के भीतर म्यूटेशन की कार्यवाही पूरी करने, आरसीएमएस एप्लीकेशन का उपयोग करने, विरासतन के मामलों में सभी कानूनगों के कार्यों की गहनता से समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोराना की रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। वीसी में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, रंजना राजगुरु, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हरीश लाल वर्मा आदि मौजूद थे।