युवकों को टक्कर मारने वाला फरार वाहन चालक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पुलिस ने कोटद्वार-दुगड्डा के बीच लालपुल के समीप दो युवकों को टक्कर मारने वाले फरार वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 18 सितंबर 2021 को विकास रावत पुत्र रामचंद्र रावत निवासी संदणिया द्वारीखाल हाल पता शिवपुर ने तहरीर दर्ज कराई। दर्ज तहरीर में विकास रावत ने कहा कि वह अपने दोस्त गौरव पुत्र स्व. ललित मोहन निवासी शिवपुर के साथ 17 सितंबर को सुबह करीब पौने 6 बजे सिद्धबली मंदिर से आगे लालपुर दुगड्डा रोड पर एक्सरसाईज कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में गौरव रावत गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि विकास को हल्की चोटे आई। दोनों को उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने गौरव की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 279, 337 व 338 के तहत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले मी विवेचना उपनिरीक्षक अजय भट्ट को सौंपी गई। विवेचना के दौरान सिद्धबली बैरियर के पास पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। जिसमें एक बुलेरों पिकअप वाहन संख्या यूके 15सीए-0673 लालपुर से दुगड्डा की ओर आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी की फुटेज सहित अन्य सूचनाओं के आधार पर वाहन चालक संजय सिंह नेगी पुत्र दलवीर्र ंसह नेगी निवासी सिमल्या गांव द्वारीखाल को गैराज रोड कोटद्वार से गत मंगलवार देर सांय को गिरफ्तार किया। साथ ही बुलैरो पिकअप वाहन को भी बरामद किया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय भट्ट, कांस्टेबल चमन चित्राण, दिनेश चंद्र शामिल थे।