सिलेण्डर में लगी आग, हादसा टला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतुपली। नगर पंचायत सतपुली के विकास मोहल्ला में रविवार को घर पर रखे सिलेंडर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि पुलिस ने मौके पर पंहुच कर आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ ।
थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह करीब 8 बजे सतपुली निवासी अभिषेक उनियाल घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि बलवंत सिंह रावत विकास मोहल्ला सतपुली निवासी के घर में रखे गैस सिलेण्डर में आग लग गई है। जिस कारण वहां मौजूद लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ आवश्यक आपदा उपकरण लेकर घटना स्थल पर पहुचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि बलवन्त सिंह रावत के बेटे की सगाई होने के कारण घर में काफी संख्या में स्थानीय लोग व रिश्तेदार मौजूद थे। सिलेण्डर में आग लगने से लोगों में सिलेण्डर के फटने का भय बना हुआ था। पुलिस कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आग लगे सिलेण्डर को बड़ी सतर्कता व सूझबूझ के साथ आग बुझाकर काबू पाया गया। पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना होने से बच गई। पुलिस टीम में शूरवीर सिंह, कुलदीप सिंह, प्रदीप सैनी और देशराज शामिल रहे।