प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा अवैध खनन का खेल: बेहड़
रुद्रपुर। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने अवैध खनन को लेकर क्षेत्र के हालात बेहद खराब होने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन खनन माफिया से मिला हुआ है। तहलील दिवस पर डीएम के सामने अवैध खनन का मुद्दा उठाए जाने के बावजूद मानकों के विपरीत चौबीस घंटे गौला नदी खोदी जा रही है। बेहड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही अवैध खनन पर लगाम नहीं लगाई गई तो 26 को एसडीएम कार्यालय में एक दिन का उपवास करेंगे। शुक्रवार को आवास विकास स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए विधायक ने कहा कि माफिया ने विभिन्न स्थानों पर खनन का अवैध तरीके से स्टक कर रखा है। सरकारी मानकों के अनुसार खनन करने समय सूर्योदय से सूर्यास्त तक होता है, लेकिन यहां पर रात भर खनन किया जा रहा है। बेहड़ ने दावा किया कि उनके पास रात्रि साढ़े ग्यारह बजे की वीडियो है, जिसमें गौला नदी में जेसीबी मशीन के द्वारा खनन किया जा रहा है। उन्होंने यह वीडियो मुख्य सचिव, कमिश्नर, डीएम, खनन अधिकारी, एसडीएम आदि को भेजी है। बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे साफ होता है कि इस मामले में सरकार मिली हुई है। बेहड़ ने मुख्यमंत्री से ऊपर के स्तर से फोर्स भेजनी चाहिए। बेहड़ ने आरोप लगाया कि इसमें शीर्ष नेताओं की संलिप्ता भी हो सकती है।