जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमधार में गरुवार को हाईवे सुबह पांच बजे बंद हो गया। पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने के कारण मार्ग को खोलने में भी दिक्कतें हो रही हैं। जैसे ही मशीन मलबा हटा रही है, वैसे ही पहाड़ी से मलबा आ जा रहा है। श्रीनगर से करीब सात किमी. की दूरी पर चमधार-फरासू के बीच लंबे समय से हाईवे बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को भी यही स्थिति आने से श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच यातायात अवरुद्ध हो गया। हालांकि वैकल्पिक रुट पर यातायात डायवर्ट किया गया। जिससे लोगों को कई किमी. फेर से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। यहां पर पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड की ओर से पोकलैंड मशीन लगाई गई है। लेकिन मशीन मलबा हटा रही हैं। लेकिन कुछ देर बाद मलबा पुनº आ जा रहा है। मशीन के ऊपर पत्थर गिरने से ऑपरेटर भी काम करने में घबरा रहे हैं। एनएच पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि सुबह नौ बजे हाईवे लगभग 70 प्रतिशत तक साफ कर दिया गया था। लेकिन फिर से मलबा आ गया। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने की वजह से मशीनों को पीछे हटना पड़ रहा है। कहा मलबा हटाने का कार्य जारी है।