टूलकिट पर भाजपा की छवि धूमिल
0- सरकार ने पात्रा की ट्वीट पर लगाए गए मैनिपुलेटेड टैग हटाने के लिए कहा
0- ट्विटर पर जांच को प्रभावित करने का लगाया आरोप
नई दिल्ली। पीएम मोदी और देश को बदनाम करने संबंधी दावे वाले टूलकिट पर ट्विटर की कार्रवाई पर सरकार ने सख्त एतराज जताया है। संचार मंत्रालय ने ट्विटर से भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट पर लगाए गए मैनिपुलेट टैग को तत्काल हटाने के लिए कहा है। इतना ही नहीं सरकार ने ट्विटर पर जांच को प्रभावित करने और जानबूझ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जांच के बीच वह एकतरफा फैसला नहीं सुना सकता।
मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में एक पक्ष की शिकायत के बाद प्रवर्तन एजेंसी टूलकिट और इससे जुड़े तथ्यों की जांच कर रही है। तथ्य सही हैं या नहीं इसकी जांच एजेंसी करेगी न कि ट्विटर। जांच जारी रहते ट्विटर की मध्यस्था और एकतरफा निष्कर्ष निकालना बताता है कि वह इससे जुड़ी जांच को प्रभावित करने के साथ ही इसे एक रंग देना चाहता है।
मंत्रालय ने ट्विटर को जांच प्रक्रिया में दखल न देने की नसीहत देते हुए कहा है कि जांच के जारी रहते ट्वीट को मॉडरेशन में डालना उसकी विश्वसनीयता पर संदह खड़ा करती है। ऐसे में ट्विटर को तत्काल ट्वीट पर लगाए गए मैनिपुलेटेड का टैग हटा लेना चाहिए।
क्या है मामला
दो दिन पूर्व भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस पर टूलकिट के जरिए पीएम मोदी और देश को बदनाम करने का आरोप लगाया था। ट्वीट में पात्रा ने टूलकिट और इससे जुड़े दस्तावेजों को टैग किया था। कांग्रेस ने इसे फर्जी करार देते हुए तुगलग रोड थाने में पात्रा और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद शुक्रवार को ट्विटर ने संबित के ट्वीट को मैनिपुलेट श्रेणी में डाल दिया। जिसका अर्थ है कि दी गई सूचना विश्वसनीय नहीं है।