विज्ञान के चमत्कारों की दी जानकारी
रिखणीखाल स्थित भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
रिखणीखाल स्थित भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय में खेल-खेल में विज्ञान की गतिविधियां सीखो विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई है। कार्यशाला के दौरान छात्र-छात्राओं को विज्ञान के चमत्कारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
समाज सेवा एवं शिक्षा समिति की ओर से आयोजित कार्यशाला की शुरुआत करते हुए संस्था संरक्षक पीएन गोस्वामी ने खेल-खेल में विज्ञान, चमत्कारों में विज्ञान और जैविक खाद बनाने की जानकारी दी। संस्था के विज्ञानी दीपक शर्मा ने दैनिक जीवन में होने वाले सामान्य क्रियाकलापों के पीछे छुपे विज्ञान के बारे में प्रयोग के माध्यम से समझाया। कहा कि हमारे जीवन में विज्ञान का बहुत बड़ा महत्व है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. विद्या राय ने छात्र-छात्राओं से कार्यशाला के दौरान सिखाए जाने वाले तरीकों को समझते हुए इसे प्रयोग में लाने का आह्वान किया। इस मौके पर डा. अनूप सिंह, डा. महेश चंद्र आर्य के अलावा संस्था सदस्य रवि खुगशाल, शुभम, अखिलेश आदि शामिल रहे।