श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के तीनों परिसरों सहित संबद्ध महाविद्यालयों के नए सत्र 2024-25 में प्रवेश को लेकर गुरुवार को ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने कहा कि गढ़वाल विवि और उससे संबद्ध महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए पंजीकरण समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही होंगे। गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में पिछले तीन वर्षों से समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही प्रवेश के लिए पंजीकरण किए जाते रहे हैं, लेकिन संबद्ध महाविद्यालय छात्रों को प्रवेश देने के लिए अपने स्तर से पंजीकरण करते रहे हैं। कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि संबद्ध महाविद्यालय/संस्थानों में अब छात्र-छात्राएं समर्थ पोर्टल में पंजीकरण करने के बाद ही प्रवेश ले सकेंगे। जबकि स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर पर विवि द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही प्रवेश होंगे। बताया कि बैठक में समर्थ पोर्टल में आ रही समस्याओं को भी सुना गया। कहा कि गढ़वाल विवि से संबद्ध महाविद्यालय/संस्थानों को गूगल फॉर्म के माध्यम से आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध करने के लिए कहा गया है। जिससे समर्थ पोर्टल में इन आवश्यक सूचनाओं को सम्मिलित किया जा सके और छात्र बिना किसी व्यवधान के अपना पंजीकरण आसानी से कर सकें। गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो़ अन्नपूर्णा नौटियाल ने विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों को विवि के तीनों परिसरों एवं संबद्ध महाविद्यालय में प्रवेश में एकरूपता व्यवस्था लागू करने को निर्देशित किया है। बैठक में गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. राकेश डोढी, वित्त अधिकारी प्रो. एनएस पंवार, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेएस चौहान, एफिलिएटिड कॉलेजों के प्राचार्य सहित समर्थ पोर्टल के अधिकारी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)