लापता किशोरी पहुँची थाने़. किए हैरान करने वाले खुलासे
देहरादून । छह दिन पहले एक किशोरी अचानक लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और कहा कि एक युवक उनकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया, लेकिन घटना के 6 दिन बाद नाबालिग अचानक थाने पहुंची और पुलिस के सामने हैरान करने वाले खुलासे किए। बच्ची ने पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिता उसके साथ टेड़छाड़ करता है, गंदी हरकत करता है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। पिता की गलत हरकतों से परेशान होकर वो बिहार जा रही थी। ऐसा करने में एक युवक ने उसकी मदद की, लेकिन पिता ने उसी युवक के खिलाफ गलत केस दर्ज करा दिया। ऐसे में उसे थाने आकर खुद पूरी बात बतानी पड़ी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पिता के खिलाफ टेड़छाड़, मारपीट और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना राजपुर क्षेत्र की है। जहां एक व्यक्ति ने चार जुलाई को पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक भगाकर ले गया है। इस बात की सूचना मिलने पर नाबालिग ने थाने पहुंचकर खुद स्थिति साफ कर दी। उसने बताया कि पिता की गलत हरकतों के चलते ही वो घर छोड़कर भाग रही थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता कमलेश पुत्र विशेषा दास निवासी मुरादपुर थाना डुमरा जिला सीतामढ़ी बिहार हाल निवासी तपोवन रोड नालापानी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।