खेल

सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर्स, इन दो भारतीयों का लिस्ट में नाम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में इस मेगा इवेंट का आयोजन होना है। क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजों को खूब रन बनाते हुए देखा जाता हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स के नाम।

लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम हैं, जिन्होंने 2012 से 2022 तक के टी20 विश्व कप में कुल 27 मैच खेलते हुए 1141 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक जमाए और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 89 रन का रहा।

2. महेला जयवर्धने
लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम के पूर्व दाएं हाथ के बैटर महेला जयवर्धन का नाम, जिन्होंने 2007-2014 तक के बीच टी20 विश्व कप में कुल 31 मैच खेलते हुए 1016 रन बनाए। इस दौरान उनके नाम एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम सकोर 100 रन का रहा।

3. क्रिस गेल
लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर क्रिस गेल का नाम, जिन्होंने 2007 से 2021 तक के टी20 विश्व कप में 33 मैच खेलते हुए 965 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक निकले। उनका उच्चतम स्कोर 117 रन का रहा।

4. रोहित शर्मा
लिस्ट में चौथे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम हैं, जिन्होंने 2007 से 2022 तक के टी20 विश्व कप में 39 मैच खेलते हुए 963 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 79 रन का रहा।

5.तिलकरत्ने दिलशान
लिस्ट में तिलकरत्ने दिलशान का नाम पांचवें नंबर पर है, जिन्होंने साल 2007 से 2016 तक श्रीलंका की तरफ से खेलते हुए 35 मैचों में 897 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 96 रन का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!