चला रहे अभियान, धरातल पर नहीं दिख रहा परिणाम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम व पुलिस गोखले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। लेकिन, धरातल पर कोई परिणाम नजर नहीं आ रहा। हालत यह है कि टीम के बाजार में पहुंचने से पहले ही अतिक्रणकारी अपना सामान हटा देते हैं और जैसे ही टीम वापस लौटत है स्थिति जस की तस हो जाती है।
शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम व पुलिस इन दिनों अभियान चला रही है। लेकिन, शहर को अतिक्रमण मुक्त करना टीम के लिए एक चुनौती बन गया है। पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर गोखले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पीएसी तक तैनात कर दी गई थी। कुछ माह सख्ती दिखाने के बाद पुलिस व पीएसी ने मार्ग पर ध्यान देना छोड़ दिया था। नतीजा, वर्तमान में स्थिति जस की तस हो गई है। अब दोबारा नगर निगम व पुलिस पिछले चार दिन से शहर में संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। जैसे ही पुलिस व नगर निगम की टीम अभियान चलाने के लिए बाजार की ओर अपना रूख करती है, उससे पहले ही अतिक्रमणकारी अपना सामान हटा देते हैं। ऐसे में टीम केवल एक-दो फड़ वालों का चालान काटकर वापस आ जाती है। अभियान समाप्त होने के चंद मिनट बाद ही पूरा बाजार अतिक्रमण की जद में आ जाता है। अतिक्रमण हटाने के लिए बनाई जा रही निगम व पुलिस की सभी योजनाएं धरातल पर फेल होती नजर आ रही हैं। सबसे बुरी स्थिति नजीबाबाद रोड, स्टेशन रोड, गोखले मार्ग व देवी रोड की बनी हुई है।