वन पंचायत की भूमि से अतिक्रमण हटाने को दिया एक माह का समय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। वन पंचायत च्वींचा की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर वन पंचायत ने चिंता जताई है। उन्होंने वन पंचायत की भूमि पर कब्जा करने वालों को एक माह के भीतर अतिक्रमण हटाने को कहा है। वन पंचायत की भूमि पर किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरपंच जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि वन पंचायत क्षेत्र च्वींचा के अंतर्गत आने वाली बाल्मीकि बस्ती के समीप वन पंचायत की जमीन पर एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर वन पंचायत की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया है। वन पंचायत की भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण व कब्जा आदि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राजस्व विभाग से इस कार्य में सहायता मांगी है। जिस पर प्रभारी तहसीलदार एसएस कठैत ने बताया कि वन पंचायत च्वींचा की वन भूमि पर अतिक्रमण किये जाने को लेकर वन पंचायत व च्वींचा गांव के ग्रामीणों ने राजस्व विभाग में अपनी शिकायत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि इस भूमि पर अतिक्रमण करने वाले को एक माह के भीतर अतिक्रमण हटाने का नोटिस थमा दिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय तक अतिक्रमण न हटाया गया तो राजस्व विभाग की ओर से बल पूर्वक अतिक्रमण को हटाया जाएगा। शहर के समेत च्वींचा गांव के ग्रामीणों ने राजस्व विभाग, पुलिस बल व वन विभाग की टीम की मौजूदगी में वन पंचायत क्षेत्र च्वींचा के अंतर्गत आने वाली बाल्मीकि बस्ती के समीप वन पंचायत की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमणकर्ता को 1 महीने का समय दिया गया है। बता दें कि इस दौरान प्रभारी तहसीलदार एसएस कठैत ने जानकारी देते बताया कि अतिक्रमणकर्ता को अतिक्रमण हटाने के लिए 1 माह का समय दिया गया है, यदि फिर भी अतिक्रमण न हटाया गया तो कार्यवाही करते हुए बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाया जाएगा।