निरीक्षण टीम को बताई छात्रावासों की समस्या
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के छात्रावासों की दयनीय स्थिति को लेकर छात्रों की शिकायत पर मुख्य छात्रावास अधीक्षक, मुख्य नियंता व इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। इस मौके पर छात्र नेताओं ने टीम के समक्ष छात्रावासों की दयनीय स्थिति पर रोष जताया। कहा लंबे समय से छात्रावासों की स्थिति ठीक कराए जाने की मांग की जा रही है। मंगलवार को जय हो छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने टीम के समक्ष छात्रावासों की दुर्दशा को लेकर कहा कि कई कमरों में पानी टपकने व झूलते बिजली के तारों से छात्र परेशान हैं। छात्र नेता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि विवि की लापरवाही के कारण छात्रावासों में कभी भी बड़ी दिक्कतें हो सकती हैं। कहा लंबे समय से छात्रावासों की स्थिति सुधारे जाने की मांग की जा रही है। बावजूद आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं हो रहा है। कहा यदि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्रों को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक कुमार, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, इंजीनियर नरेश खंडूड़ी आदि शामिल रहे। (एजेंसी)