कोटद्वार-पौड़ी

रेडक्रास सोसायटी ने दिया नर्सिंग कालेज को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। भारतीय रेडक्रास सोसायटी पौड़ी द्वारा नर्सिंग कालेज डोभ-श्रीकोट पौड़ी को एक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दिया गया। सोसायटी ने कालेज के छात्र-छात्राओं, स्टाफ को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए। इस दौरान कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम को लेकर जागरुक भी किया।
सोसायटी के चैयरमैन केशर सिंह असवाल ने बताया कि महामारी के दौर में रेडक्रास की टीम लगातार जिलेभर में कार्य कर रही है। एलोपैथिक चिकित्सालय कल्जीखाल, सीएचसी कोट, सीएचसी खिर्सू, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र ल्वाली आदि अस्पताल प्रशासन को सोसायटी एक-एक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सौंप चुकी है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मास्क, सैनिटाइजर, दवा वितरण भी सोसायटी के माध्यम से किया जा रहा है। रक्तदान शिविर का आयोजन भी समय-समय पर किए जाते रहे हैं। कालेज की प्रधानाचार्य मनीषा ध्यानी ने कहा कि सोसायटी का यह सहयोग संस्थान के छात्रों व आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों के लिए अहम साबित होगा। उन्होंने रेडक्रास सोसायटी से संस्थान के लिए जनरेटर की व्यवस्था किए जाने का प्रस्ताव भी सौंपा। इस अवसर पर समन्वयक  आशीष नेगी, सदस्य रघुराज चौहान, अपराजिता सैन, ममता यादव, केशव नेगी, सोनिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!