उत्तराखंड

उत्तराखंड में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, मिले 19 नए संक्रमित, 123 एक्टिव मरीज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं, जबकि 23 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 123 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पजिटिविटी रेट की बात करें तो 1़83: है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,997 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 89,316 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96़04: है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून में 9 कोरोना केस मिले हैं। जबकि अल्मोड़ा में 2, चमोली में 1, हरिद्वार में 3 और उत्तरकाशी में 4 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और टिहरी कोरोना मुक्त हो गया है।
वैक्सीनेशनरू प्रदेश में शनिवार को 13,290 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 84,36,426 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,09,345 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,22,143 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,64,224 पहली डोज और 1,89,313 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!