अभिनेता आर माधवन काफी समय से अपनी आगामी फिल्म टेस्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान एस. शशिकांत ने संभाली है।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें माधवन के साथ सिद्धार्थ और नयनतारा भी मुख्य भूमिका में होंगे। तीनों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।
आखिरकार अब निर्माताओं ने टेस्ट का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। माधवन की अदाकारी की काफी तारीफ हो रही है।
यह फिल्म 4 अप्रैल, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। खास बात यह है कि फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे।निर्माताओं ने लिखा, टेस्ट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अपने सपनों के लिए वे कितनी दूर तक जाएंगे? यह तो टेस्ट ही बताएगा।
इस फिल्म में सिद्धार्थ एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे, जिसका नाम अर्जुन है। नयनतारा फिल्म में माधवन की पत्नी के रूप में नजर आएंगी।
निर्देशक एस शशिकांत ने फिल्म के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा, टेस्ट का निर्देशन करना मेरे लिए एक शानदार सफर रहा है। यह मेरी पहली फिल्म है। इसने मेरी कहानी कहने की काबिलियत को भी परखा। यह फिल्म सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है, बल्कि यह इंसानी जज्बातों, हमारे फैसलों और जीत-हार के बीच की बारीक रेखा को दिखाती है। माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मिन जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए खास रहा। मुझे उम्मीद है कि दुनियाभर के दर्शक नेटफ्लिक्स पर इसे देखकर इस कहानी से जुड़ेंगे।
००